भोपाल विकास योजना (प्रारूप ) 2031 धारा 19 (2) के तहत प्राप्त आपत्ति/ सुझावों की ऑनलाइन सुनवाई

आदरणीय महोदय/महोदया।

भोपाल विकास योजना (प्रारूप) 2031 पर आपत्तियों की सुनवाई, धारा 19(2) के अंतर्गत प्रकाशित, वेबएक्स के माध्यम से ऑनलाइन कनेक्ट के लिए विवरण नीचे दिया गया है।

अतिथि उपयोगकर्ता / आपत्तिकर्ता (कोई भी शामिल हो सकता है) के लिए कृपया इस क्रेडेंशियल का उपयोग करें।

दिनांक आपत्तिकर्ता सूची उपयोग करें लिंक
05.09.2023
 

Click on Procedure for Join Online Meeting

 

    संचालनालय नगर तथा ग्राम निवेश, परिसर में ऑनलाइन सुनवाई हेतु वैकल्पिक केंद्र उपलब्ध हैं :-

    -------------------------------------------
  • केंद्र क्र. 1 - लाइब्रेरी, संचालनालय
  • -------------------
  • केंद्र क्र. 2 - मानचित्रकार कक्ष, जि. का. भोपाल
  • -------------------
  • केंद्र क्र. 3 - उप संचालक कक्ष, जि. का. भोपाल 
  • -------------------
  • केंद्र क्र. 4 - स्टोर कीपर कक्ष, जि. का. भोपाल 
  • -------------------
  • केंद्र क्र. 5 - सहायक संचालक (आई.टी.) कक्ष ,
  • -------------------
  • केंद्र क्र. 6 - सभा कक्ष, संचालनालय  
  • -------------------
  • केंद्र क्र. 7 - राज्य नगर नियोजन संस्थान (सीटॉप)
  • -------------------
  • केंद्र क्र. 8 - आई. टी. कक्ष, संचालनालय  
  • -------------------
  • केंद्र क्र. 9 - अन्वेषक कक्ष, जि. का. भोपाल
  • -->